शनिवार, 3 जुलाई 2010

एक चिप में पुस्तकालय!

भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने एक चिप में समेटा पुस्तकालय!


भारतीय मूल के एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने ऐसा कंप्यूटर चिप विकसित किया है, जिसकी मदद से किसी पुस्तकालय में मौजूद सारा आंकड़ा एक जगह इकट्ठा किया जा सकेगा। इस नए चिप का इस्तेमाल 'नैनोडॉट्स' या 'नैनोस्केल मैग्नेट्स' में किया जा सकता है। इसकी मदद से कंप्यूटर जनित कार्यक्रमों को काफी विकसित रूप दिया जा सकता है। उत्तरी कैलोलीना राज्य विश्वविद्यालय (एनसीएसयू) के मेटेरियल साइंस एंड इंडीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जय नारायण ने अपनी इस सफलता के बारे में बताया कि हमने ऐसे मैग्नेटिक नैनोडॉट्स का विकास किया है, जिनमें बहुत बड़ी संख्या में आंकड़े सुरक्षित किए जा सकते हैं।

एक वर्ग इंच के चिप में एक अरब पृष्ठों को सुरक्षित रखा जा सकता है। नारायण भारतीय प्रोद्योगिकी संस्था (आईआईटी), कानपुर से संबंधित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें