शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2010

काम की वेबसाइट्स

काम की वेबसाइट्स

www.ning.com
यह साइट सोशल नेटवर्किग साइट के प्रति आपके गुस्से और रोमांच को एक नया स्तर प्रदान करती है। इस साइट पर जाकर आप अपना सोशल नेटवर्क बना सकते हैं। यहां आपको प्रोफेशनल प्रश्नसूची बनाने की स्वतंत्रता है। आप किन मॉडयूल्स को शामिल करना चाहते हैं, किसको नहीं, से लेकर सोशल नेटवर्क के लिए टेम्प्लेट सुविधा भी इस साइट पर है। निंग लोगों के समूह को व्यवस्थित करने के लिए अच्छी साइट है। कुछ तरीकों में एक छोटे सोशल नेटवर्क के लिए यह वेबसाइट एक पोर्टल की तरह है। यहां आप अपने समान नेटवर्क बनाने वाले हजारों यूजर्स के साथ जुड़ सकते हैं। दूसरे शब्दों में यह एक सोशल नेटवर्क विकसित करने का प्लेटफॉर्म है। आप अपने पसंदीदा कलाकार की फैन साइट बना सकते हैं, अपने परिवार के लिए सोशल नेटवर्क तैयार कर सकते हैं। ऐसी अनेक फीचर्स इस साइट पर हैं।
www.iusedtobelieve.com
हममें से अधिकतर के मन-मस्तिष्क में कुछ बातों को लेकर डर बैठा होता है, मसलन भूत असली में होते हैं या यदि आप सेब का बीच खा जाते हैं तो पेट के अंदर सेब का पेड़ उग जाता है। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं तो हमें पता चल जाता है कि हमारे यह डर व्यर्थ थे। यहां आपको अपने बचपन की यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जो आपको हसाएंगी और हैरत में डाल देंगी कि आप क्या सोचते थे। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि केवल आप ही ऐसा नहीं सोचते हैं। यह साइट बताएगी कि एक बच्चा होना कैसा होता है और बच्चे बड़ों की दुनिया से किस तरह डरते हैं। इस साइट पर विजिट करें और पाएं ऐसी ही बचपन से जुड़ी कहानियां जिनमें से कुछ पर हम अभी तक विश्वास करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें