शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2010

काम की वेबसाइट्स

काम की वेबसाइट्स

www.bookmooch.com
यदि आप पढ़ने का शौक रखते हैं, तो इस बात को भली-भांति जानते हैं कि अपनी पुरानी किताबों को रद्दी में फेंकना कितना मुश्किल होता है। भले ही आप उन्हें फिर न पढ़ें। यदि आप चाहते हैं कि आपको अपनी किताब के लिए कोई नया पाठक मिल जाए, तो यह साइट आपको बेहतर लगेगी। साइट किताबों को सकरुलेशन में रखते हुए आपको भी नई किताबें पढ़ने का मौका देता है। जब भी आप किसी को अपनी किताब पढ़ने को देते हैं तो आप प्वॉइंट जीतते हैं और साइट पर मौजूद दूसरे सदस्यों से कोई भी किताब पा सकते हैं। आप चाहें तो वह किताब अपने पास रखें या दूसरों को पढ़ने दें। इस साइट पर जुड़ने या किताब लेन-देन निशुल्क है। आपको केवल डाक खर्च वहन करना होगा।
www.filmaster.com
यह एक नई सोशल नेटवर्किग साइट है, जो कि फिल्म शौकीन लोगों को अपनी और आकर्षित कर सकती है। आप यहां अपनी पसंदीदा फिल्म के लिए दूसरों को सुझाव भी दे सकते हैं और अपनी सामग्री भी डाल सकते हैं। आप अपना मूवी ब्लॉग चला सकते हैं, फिल्म की रेटिंग कर सकते हैं और अपनी समीक्षा भी पोस्ट कर सकते हैं। यहां आप अपने समान रुचि रखने वाले दूसरे लोगों से संपर्क साध सकते हैं। आपकी समीक्षा के आधार पर यह साइट आपको भी ऐसी फिल्म के विषय में जानकारी देगी, जिन्हें आपको देखना चाहिए या नहीं देखना चाहिए। आप ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें