शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2010

काम की वेबसाइट्स

काम की वेबसाइट्स

www.lettersofnote.com
यदि आपको खत लिखने का शौक है और इतिहास में भी रुचि रखते हैं तो इस साइट पर आना आपको अवश्य अच्छा लगेगा। यह एक स्टाइलिश साइट है जिस पर कई सारे स्कैन्ड लैटर, टेलिग्राम, फैक्स आदि मिलेंगे। यहां अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंक्लिन डिलानो रूजवेल्ट को लिखा पत्र भी शामिल है, जिसमें उन्होंने उन्हें एटॉमिक रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया है।
आप इस वेबसाइट से अपने फेसबुक, ट्विटर या गूगल बज एकाउंट के जरिए भी जुड़ सकते हैं। सहूलियत के लिए खतों को कला, विज्ञान, हास्य, शिकायत, आभार, प्यार, राजनीति, संगीत  आदि विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है। यहां आपको आकर नहीं लगेगा कि खत बीते जमाने की बात बन गए हैं।
www.thehousedirectory.com
हाउस डाइरेक्ट्री इंटीरियर, गार्डन डिजाइन व साज-सज्जा के लिए ऑनलाइन डाइरेक्ट्री है। यह काफी तेज, निशुल्क और इस्तेमाल में आसान वेबसाइट है। इस साइट पर आपको इंटीरियर व गार्डन डिजाइन के प्रत्येक पहलू की जानकारी मिल जाएगी। 3500 से अधिक कई महत्वपूर्ण कंपनियां भी इस पर सूचीबद्ध हैं।
ऐसे में यदि आप किसी सही दुकान का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास वेब सर्च का विकल्प मौजूद है, जहां आप विभिन्न कंपनियों के उत्पाद व सेवाओं के बारे में जान सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको हर माह एक न्यूजलेटर भी मिलेगा जिसमें नवीन चलन व उपयोगी सूचना दी जाती है। आप साइट पर आस्क द एक्सपर्ट स्तंभ में साज-सज्जा के संबंध में विभिन्न प्रश्न भी पूछ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें